गया, जून 21 -- अपर समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रविशंकर शर्मा ने शनिवार को इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (227) के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के तहत यह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन चुआवार, कोचिया, चपरी, सोबरी, संग्रामपुर और बभंडीह सहित आधा दर्जन मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया। केंद्रों पर भवन की स्थिति, आधारभूत संरचना और सुविधाओं की जांच की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इस बार लगभग 1200 मतदान केंद्र बनाए जाने हैं, जिसके लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...