अररिया, मार्च 25 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिला जीरो माइल बस अड्डा का आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सोमवार को अपर समाहर्ता कार्यालय में डाक बंदोबस्ती की प्रक्रिया के दौरान हंगामा हो गया। पिछले कई बार से जीरोमाइल बस अड्डा की बंदोबस्ती लेने वाले शमशाद आलम ग्रुप को 46 लाख 50 हजार में दिया गया। इसके विरुद्ध में और बिटर आरिफ अंजुम,अल्ताफ,महताब आदि और अन्य लोगों ने एडीएम और कर्मी पर पक्षपात का आरोप लगाया।साथ ही हंगामा करने लगे।बाद में एसडीओ और पुलिस बल पहुंचकर हंगामा शांत किया। शिकायत कर्ताओं ने डीएम से मिलकर भी आवेदन दिया और गड़बड़ी की शिकायत किया। बाद में कई बीटरों ने एडीएम से के नाम से भी शिकायती आवेदन दिया। इधर एडीएम राजमोहन झा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्रस्ताव डीएम के समक्ष भेजा गया है। विभागीय नियम के आलोक में ही निर्णय होगा। ...