कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। अपर सचिव नीति आयोग भारत सरकार रोहित कुमार ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र बजहा खुरमपुर, आंगनवाड़ी केन्द्र सैदनपुर एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर दीवर कोतारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, मध्यान्न भोजन व बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा, सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कंपोजिट विद्यालय बजहा खुरमपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन आदि की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए संचालित स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। बच्चों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। अध्यापकों को गणित एवं अंग्रेजी विषय...