चम्पावत, दिसम्बर 1 -- चम्पावत, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने तीन दिवसीय भ्रमण के तहत सीमांत नीड़ में रात्रि प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। अपर सचिव ने सीमांत में ऐतिहासिक गुरु गोरखनाथ मंदिर के दर्शन किये। मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर पर्यटन की संभावनाओं की समीक्षा की। ग्राम सभा नीड़ में चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने चम्पावत घटकू मंदिर में चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्यों का निरीक्षण कर समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बाद में अपर सचिव ने लोहाघाट क्षेत्र के सुंई पऊ में स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। बाद में अपर सचिव ने गोलज्यू कॉरिडोर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।...