रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- खटीमा, संवाददाता। अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा मदन मोहन सेमवाल ने शनिवार को ग्राम पंचायत चांदा तथा रतनपुर में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। चांदा में अमृत सरोवर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित भूमिहीन परिवारों के लिए कॉलोनी देखी। जेजेएम से निर्मित ओवर हैड टैंक तथा प्राथमिक विद्यालय चांदा का निरीक्षण भी किया गया। शनिवार को अपर सचिव सेमवाल को संवाद में ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से हो रहे खतरे के बारे में बताया। इसके बाद अपर सचिव द्वारा ग्राम पंचायत रतनपुर में बंधन केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक ली गई। उन्होंने समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का अवलोकन किया। यहां खंड विकास अधिकारी खटीमा धर्मेंद्र सिंह कन्याल, पशु चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र चैंतोला, सहायक विकास अधिकार...