रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा (कुमाऊं मंडल) एसपी सेमवाल ने अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के पठन-पाठन के साथ कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, पुस्तकालय और कक्षा कक्ष में छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जांच की। सोमवार को निरीक्षण के दौरान अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा सेमवाल ने सोमवार को विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी सीबीएसई परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडेय और शिक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने सीबीएसई के अनुसार छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करने और समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ-साथ अच्छे परीक्षाफल के लिए समय प्री बोर्ड परीक्षाएं आयो...