भागलपुर, सितम्बर 1 -- अपर रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के पास रविवार की शाम करीब चार बजे कांवरियों से भरी एक गाड़ी सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। बड़ी दुर्गा मंदिर से जुड़े युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और सामूहिक प्रयास से गाड़ी को नाले से निकाला। इस दौरान दोनों ओर से बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण अपर रोड पर लगभग एक घंटे तक जाम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...