हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। हिमालय बचाओ अभियान के तहत प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने अपर रोड क्षेत्र में व्यापारियों को हिमालय संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी व्यापारियों से पर्यावरण संरक्षण और हिमालय को बचाने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। संजय त्रिवाल ने कहा कि हिमालय हमारी जीवन रेखा है, जो नदियों और जल स्रोतों का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा कि यदि हिमालय सुरक्षित रहेगा, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राहुल शर्मा, विकास कुमार, अजय रावल, संजय नैथानी, गगन गुगनानी, सुनील कुमार, पवन कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार, गोपाल दास, दिनेश कुमार, महेश ...