प्रयागराज, नवम्बर 10 -- माघ मेला 2026 की तैयारियों को गति देने के लिए शासन की ओर से भेजे गए अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने सोमवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अफसरों के साथ बैठक कर अब तक की तैयारियों के बारे में जाना। मेलाधिकारी ऋषि राज से मुलाकात की। दयानंद प्रसाद को वर्ष 2019 के कुम्भ और 2025 में महाकुम्भ में काम का अनुभव है। इसके साथ ही कुम्भ और महाकुम्भ के पहले के माघ मेलों में भी उन्होंने काम देखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...