लखनऊ, अगस्त 15 -- लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मोहनलालगंज में एक आदर्श बालवाटिका 'पूरनपुर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद, अपर मुख्य सचिव ने बालवाटिका का निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत कर उन्हें उपहार दिए। इस दौरान, खजौली के प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जबकि शिवधरा के बेसिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। खंड शिक्षा अधिकारी, मोहनलालगंज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर विकासखंड में कुल चार बालवाटिका केंद्रों का शुभारंभ किया गया है। इन केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चे खेल-खेल में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को स्कूल के माहौल से जोड़ना और उनकी शुरुआती शिक्षा को मज़बूत करना है। इस कार्यक्रम में...