नोएडा, अक्टूबर 22 -- नोएडा, ग्रेटर नोएडा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित कुमार घोष ने बुधवार को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई और ग्रेटर नोएडा के जिम्स में सुविधाओं को परखा। दोनों चिकित्सकीय संस्थानों में समीक्षा बैठक कर कार्यों की जानकारी ली। बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान चाइल्ड (पीजीआई) में अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने आपातकालीन विभाग में जाकर भर्ती मरीजों से अस्पताल की सुविधाओं के बारे में बातचीत की। इसके अलावा ब्लड बैंक, एनआईसीयू, बोन मैरो ट्रांसप्लांट विभाग का निरीक्षण किया। इन स्थानों पर मरीजों से बातचीत की। साथ ही इन विभागों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद समीक्षा बैठक की। उनके साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव अपर्णा यू भी मौजूद रहीं। बैठक में चाइल्ड पीज...