बाराबंकी, सितम्बर 11 -- कोठी। अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हिमांशु कुमार गुरुवार को सिद्धौर ब्लाक के कोटवा का दौरा किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने कोटवा को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम रोजगार और विकास खण्ड की पूरी टीम मौजूद रही। यह जानकारी बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह ने देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव ने गांव का निरीक्षण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...