बक्सर, अप्रैल 18 -- कई निर्देश औद्योगिक इकाई में ड्रेनेज व अन्य समस्याओं के निराकरण को दिए निर्देश सितम्बर माह तक कोकाकोला फैक्ट्री को चालू करने का दिया गया निर्देश फोटो संख्या-11, कैप्सन-शुक्रवार को नावानगर में एथनॉल कंपनी का निरीक्षण करते अपर मुख्य सचिव डॉ. मिहिर कुमार। नावानगर, एक संवाददाता। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. मिहिर कुमार सिंह ने नावानगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बियाडा के ऑफिस सहित सभी औद्योगिक इकाइयों का जायजा लिया। भारत प्लस इथनॉल फैक्ट्री में उत्पादन इकाई का निरीक्षण कर कम्पनी के सीएमडी अजय सिंह से जानकारी ली। इसके बाद कोकाकोला के निर्माणाधीन फैक्ट्री का निरीक्षण कर समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ड्रेनेज सिस्टम आदि कई समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कोकाकोल...