नोएडा, अक्टूबर 3 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग रनवे और एटीसी टावर पर पहुंचकर रडार सिस्टम इत्यादि की जानकारी ली। जापान के पदाधिकारी के साथ बैठक भी की। अपर मुख्य सचिव ने यापल को तय समय सीमा अनुसार निर्माण कार्य पूरा करने की आदेश दिए। प्रमुख के सचिव शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शामिल होने के लिए आए थे, बोर्ड बैठक के बाद वह एयरपोर्ट साइट पर पहुंचे। यहां अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट की अब तक की प्रगति से अवगत कराया साथी के समय में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...