लोहरदगा, अक्टूबर 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार से खून की जांच सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वारा साफ निर्देश दिया गया है कि जिस ब्लड बैंक का रजिस्ट्रेशन नही है वहां रक्त की जांच नही की जाएगी। सिविल सर्जन डॉक्टर राजू कच्छप का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड बैंक के रजस्ट्रेशन संबंधी कमियों को प्राथमिकता से दुरुस्त करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दिया गया है। उम्मीद है दो-चार दिन में रेजिस्ट्रेशन प्राप्ता हो जाएगा, तब तक जिले में रक्तदान शिवीर आयोजित कर यहां से रक्त जांच के लिए रांची भेजा जाएगा। वहां से जांच के पश्चात ही जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सदर अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक फ...