बिहारशरीफ, मई 7 -- अपर मुख्य सचिव के आदेश पर भारी पड़ रहे जिले के 1051 विद्यालयों के प्राचार्य ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर विद्यालयों की आधारभूत संरचना की नहीं डाली रिपोर्ट डीपीओ ने सभी बीईओ से किया स्पष्टीकरण, प्राचार्यों पर कार्रवाई करने का आदेश प्राचार्यो को पोर्टल पर रिपोर्ट अंकित करने का 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ प्रखंड के विद्यालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दो हजार 446 सरकारी विद्यालय संचालित हैं। शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्वार्थ ने डीईओ राजकुमार को पत्र भेजकर विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं की जरूरत की सूची ई-शिक्षाकोष पोर्...