मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को पटना मुख्यलाय से ऑनलाइन सदर अस्पताल की इमरजेंसी की जांच की। शाम की शिफ्ट में इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं थे। अपर मुख्य सचिव ने जिले के सीएस, डीपीएम और सदर अस्पताल अधीक्षक को ऑनलाइन इलाज में कोताही सामने आने पर बुलाया था। तीनों अधिकारियों के साथ अपर मुख्य सचिव ने बैठक की और जो भी डॉक्टर ऑनलाइन इलाज नहीं कर रहे हैं उनपर कार्रवाई करने की हिदायत दी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने ऑनलाइन सदर अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी का निरीक्षण किया। इमरजेंसी के निरीक्षण में वहां शाम के शिफ्ट के डॉक्टर नहीं मिले। इसपर अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई। सीएस डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सदर अस्तपाल में बने मॉडल अस्पताल में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिसकी निगर...