धनबाद, नवम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह रविवार को सिविल सर्जन कैंपस में निर्मित सदर अस्पताल के आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का उद्घाटन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। बता दें कि सदर अस्पताल में फिलहाल एक कमरे में 10 बेड का एमटीसी चल रहा है। इसका विस्तार कर एनसीडी बिल्डिंग में 14 बेड का आदर्श एमटीसी तैयार किया गया है। वहां बेड से लेकर बच्चों के इलाज और मनोरंजन की तमाम व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने शुक्रवार को सदर के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अधिकारियों की मानें तो विभाग के अपर मुख्य सचिव का धनबाद में तीन दिवसीय दौरा निर्धारित है। रविवार को उनके हाथों आदर्श एमटीसी के उद्घाटन की तैयारी...