बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बाजार समिति बेगूसराय स्थित सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के बज्रगृह का निरीक्षण रविवार को अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी माधव कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था आदि का विस्तृत जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए चिह्नित मतगणना हॉल एवं कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बज्रगृह परिसर में अभ्यर्थियों एवं अभ्यर्थियों के चुनाव अभिकर्ता के लिए बज्रगृह परिसर में बनाए गए स्थल पर सीस...