सुल्तानपुर, सितम्बर 3 -- दोस्तपुर, संवाददाता। बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरेंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने स्थान पर मौजूद मिले। एसीएमओ ने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा और संतोष जताया। सीएचसी के निरीक्षण के बाद डॉ. हरेंद्र ने छीतेपट्टी पीएचसी, डिलीवरी केंद्र और हेल्थ वेलनेस केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजीत यादव, डॉ. हेमंत वर्मा, डॉ. धनंजय वर्मा, डॉ. आज्ञाराम यादव, डॉ. आरक. पांडेय समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...