पीलीभीत, सितम्बर 20 -- जिला पंचायत में अपर मुख्य अधिकारी के रिक्त पद पर लखनऊ से आकर धर्मेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। चार्ज संभालने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। विभागीय कामकाज को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने पर जोर दिया गया। सड़क निर्माण में गड़बड़ी सामने आने के बाद अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह, अभियंता कल्पना सिंह और जूनियर इंजीनियर को शासन ने निलंबित कर दिया था। निलंबित होने के एक माह से अधिक समय बाद शासन ने अपर मुख्य अधिकारी समेत सभी पदों को भर दिया है। जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक उत्तर प्रदेश लखनऊ में अपर मुख्य अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को जनहित में पीलीभीत तैनात कर दिया गया। शुक्रवार को अपर मुख्य अधिकारी ने अपना कार्यभार संभाल लिया। जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर परिचय प्र...