नैनीताल, दिसम्बर 28 -- नैनीताल। शहर की लोअर माल रोड पर मल्लीताल की ओर से बनाए जा रहे अस्थायी रैंप का काम पूरा हो गया है। आज सोमवार से इस रैंप के जरिए अपर माल रोड का यातायात सीतापुर अस्पताल के पास से लोअर माल रोड में डायवर्ट किया जाएगा। लोअर माल रोड में पूर्व में दरार उभरने के बाद लोनिवि ने सूचना विभाग कार्यालय के पास एक अस्थायी रैंप बनाकर लोअर माल रोड के पूरे ट्रैफिक को अपर माल रोड पर डायवर्ट किया था। हालांकि, अपर माल रोड में वाहनों की दोनों तरफ से आवाजाही के कारण उत्पन्न हुए दबाव और लोअर माल रोड में किए जा रहे ट्रीटमेंट के कार्य के चलते अपर माल रोड में भी दरार पड़ने लगी थी। ऐसे में लोनिवि ने कुछ दिनों पहले मल्लीताल की तरफ से दूसरा रैंप बनाना शुरू किया था। लोनिवि के सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नए साल में पर्यट...