नैनीताल, दिसम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवरनगरी की अपर माल रोड में आई दरार का शुक्रवार को टिहरी हाईड्रो डेलवपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) ने निरीक्षण किया। बता दें कि दरार को भरकर उसमें सीलिंग का काम किया जाना है। जिसके लिए निरीक्षण किया गया। टीएसडीसी के महाप्रबंधक भूवैज्ञानिक और तकनीकी एक्सपर्ट अनिल कुमार बढ़ौनी ने बताया कि सबसे पहले अपर मालरोड में आई दरारों को भरकर सीलिंग करके उपचार किया जाएगा। उन्होंने दरार पड़ने का कारण लोअर मालरोड में आई दरारों का अधिक गहरा होना और अपर मालरोड में वाहनों का अतिरिक्त दबाव बताया। कहा कि लोअर मालरोड में पाइलिंग का काम किया जा रहा है, जिससे अपर मालरोड की दरार और अधिक चौड़ी नहीं होगी। हालांकि, यदि लोअर माल रोड स्थायी ट्रीटमेंट के बाद भी अपर मालरोड में दरार बढ़ती है तो उसमें भी पाइलिंग का काम किया जाएगा। ...