गोपालगंज, जून 27 -- रनिंग रूम की व्यवस्था और बेहतर करने के पदाधिकारियों को दिए निर्देश वाराणसी-भटनी, भटनी-सीवान एवं सीवान-थावे रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया थावे,एक संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को थावे जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने वाराणसी-भटनी, भटनी-सीवान एवं सीवान-थावे रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते हुए थावे स्टेशन पर पहुंचे और गार्ड व लोको पायलट रनिंग रूम की स्थिति का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रनिंग रूम में तैनात रेलकर्मियों से बातचीत की और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी एवं विश्राम के घंटे, असामान्यता रजिस्टर, श्वास परीक्षण मशीन, मैनुअल साइनिंग, बेडरोल, मच्छरदानी, प्रकाश, पंखे, शौचालय, भोजनालय, वाचनालय तथा व्यायामशाला आदि का भी न...