रांची, मई 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को दिन में अपर बाजार के बकरी बाजार के पास बारूद दुकान चौक के पास टेलरिंग की दुकान में संचालित अवैध जुआ अड़्डा का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ऑनलाइन जुआ का संचालन कर रहे दो लोगों पुरानी रांची के नूर नगर के मो अफरोज एवं अरगोड़ा के हरमू हाईकोर्ट कॉलोनी के मो मिनहाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने आमजन द्वारा जुआ खेलने को लेकर दांव पर लगाए गए 64 सौ रुपये दो मोबाइल व ऑनलाइन जुआ से संबंधित गेस पेपर व अन्य कागज बरामद किए गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि पूछताछ में दोनों ऑनलाइन जुआ खेलाने से संबंधित कागज नहीं प्रस्तुत कर सके। पुलिस के मुताबिक, दोनों ऑनलाइन जुआ खेलाने के धंधे की ओट में अमीर बनने की प्रत्याशा वाले श्रमिक श्र...