मऊ, नवम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। निरीक्षण के दौरान शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ भी लगवाई। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने निरीक्षण के दौरान यूपी 112 और थानों से आये वाहनों की गहनता से चेकिंग करवाई। तथा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी ली। वहीं पुलिस लाइन में चल रही आरटीसी का भी निरीक्षण किया। उन्होने क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, मेस, पुलिस बैरक व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक अरुण कुमार सिंह एव भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित ...