पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पूरनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने गुरुवार की रात थाना घुंघचाई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान रात्रि गश्त बढाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाने में मौजूद दस्तावेजों और अभिलेखों की भी जांच की।रखरखाव पर सुधार के सुझाव दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...