औरैया, दिसम्बर 24 -- अछल्दा, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने अछल्दा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, मेस, बैरक, अभिलेखों और असलहा के रखरखाव की जांच की। साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए थानाप्रभारी को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एएसपी ने क्षेत्राधिकारी पी. पुनीत मिश्र, थानाप्रभारी पंकज मिश्रा, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, हेमंत सिंह सहित पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों के चालकों से पूछताछ की गई और लोगों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता से ही अपराधों पर प्रभावी न...