पीलीभीत, अगस्त 19 -- पशुपालन विभाग के अपर निदेशक एमपी सिंह ने जनपद मुख्यालय पहुँचे और विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी की। इसके बाद वे लगातार चर्चा में चल रहे देवीपुरा गौशाला पहुँचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर निदेशक डॉ. एमपी सिंह, सीवीओ डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी ने देवीपुरा गौशाला, नबीपुर अखौला, माधोपुर परशुरामपुर गौशाला, रुद्रपुर गौशाला तथा टन्डोला पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया। इसके साथ में सभी गौशाला पर साफ़ सफाई उचित रूप से करने, सभी गौ वंशीय को एक किग्रा दाना देने के निर्देश दिए। चोकर के स्थान पर दाना ही दिया जाए। हरा चारा प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में दिया जाए। पिछले दिनों गोशाला में मृत पशु मिलने के मामले में भी जानकारियां लीं। देवीपुरा गौशाला में गौ सेवक की संख्या कम से कम 20 रखे जाने को कहा। मृत गोवंश के शव का नि...