मिर्जापुर, जून 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के उसरी पांडेय गांव में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र का मंगलवार को अपर निदेशक(पशुपालन) डॉ. राकेश कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने जलजमाव और अधूरा खड़ंजा देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कार्यदायी संस्था को दो सप्ताह में सभी कमियों को दूर कर जल निकासी दुरुस्त करने की चेतावनी दी। कहाकि समय पर सुधार कार्य न होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अपर निदेशक (पशु पालन) डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि बरसात के दिनों में गोवंशों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जलभराव से संक्रमण और कीचड़ का जोखिम बढ़ता है। इसलिए जहां-जहां जलजमाव है, वहां मिट्टी भरकर पक्की जल निकासी एवं मजबूत खड़ंजा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश की संख्या के अनुसार पर्याप्त खड़ंजा लगवाना अनिवार्य है। न...