नैनीताल, मई 8 -- गरमपानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी का गुरुवार को नोडल अधिकारी एवं अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आरएस बिष्ट ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए अस्पताल की व्यवस्थाएं जांची। स्वास्थ्य सेवाओं की उचित तैयारी रखने के लिए डॉक्टर की टीम को निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में बुखार से पीड़ित लोगों की जांच करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत, जिला मलेरिया अधिकारी नैनीताल जेपी कश्यप, डॉ. योगेश कुमार, विनोद जोशी, गिरीश पांडे, कमलेश सिंह, पवन पांडे, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...