अयोध्या, फरवरी 15 -- अयोध्या। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ अर्जुन प्रसाद भार्गव ने श्री राम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों तथा अन्य संवर्ग की उपस्थिति पंजिका को उन्होंने देखा। इंजेक्शन कक्ष का निरीक्षण करने पर उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट का पालन सुचारू रूप से नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। एक्स-रे टेक्नीशियन की रोस्टर वार ड्यूटी लगाकर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी को निर्धारित वेशभूसा में रहने को कहा गया है। इस दौरान उनके साथ फिजिशियन डॉ रामकिशोर और चीफ फार्मासिस्ट वाईपी सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...