नैनीताल, फरवरी 21 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। शुक्रवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल अंबादत्त बलोदी ने नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के निर्देश दिए। एडी बलोदी ने बताया कि शुक्रवार को इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां 176 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं, सीआरएसटी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में 93 में से 5 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हो सके, जबकि मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज में 75 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1 छात्रा अनुपस्थित रही। उन्होंने ...