अल्मोड़ा, फरवरी 25 -- अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल अंबा दत्त बलोदी ने मंगलवार को हवालबाग व द्वाराहाट में बोर्ड परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। राइंका शीतलाखेत, राइंका द्वारसों, राइंका मजखाली, पं. गोवर्धन शर्मा इंका ज्योली, राइंका हवालबाग केंद्रों में परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। यहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, डॉ. ललित चंद्र पाठक, मोहन सिंह लटवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...