मैनपुरी, नवम्बर 6 -- अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. ज्योत्सना भाटिया ने जिला महिला चिकित्सालय व अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आगरा रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। उन्होंने दो टीमें गठित कीं। जिसके बाद वह ब्लॉक कुरावली व सुल्तानगंज पहुंची और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का पर्यवेक्षक किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक निर्देश दिए। गुरुवार को अपर निदेशक ने सीएमओ कार्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीएमओ को सुझाव दिए कि वह अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम गठित करें और सभी स्वास्थ्य इकाइयों का पर्यवेक्षण कराते हुए सुधारात्मक कार्रवाई करें। विभागीय राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल संचालन को भौतिक व वित्तीय अभिलेखों का सहयोगात्मक परीक्...