सोनभद्र, मई 2 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अपर निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने शुक्रवार को आईटीआई दुद्धी का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान में संचालित हो रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण कर प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। संस्थान के कार्यशाला, लैब एवं टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटे द्वारा संचाालित आधुनिक वर्कशॉप का निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रैक्टिकल का निरीक्षण कर प्रशिक्षार्थियों को सम्बंधित प्रैक्टिकल के बारे में सुरक्षात्मक एवं प्रयोगात्मक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से सीधा संवाद कर प्रशिक्षार्थियों से उनके प्रशिक्षण, संस्थान स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कैन्टीन का प्रबंध करने का निर्देश प्रधानाचार्य को ...