वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आकस्मिक निरीक्षण किया। पीएचसी शिवपुर और पांडेयपुर पीएचसी में उन्होंने व्यवस्था देखी। परामर्श के लिए आए मरीजों से फीडबैक भी लिया। मरीजों ने साकारत्मक फीडबैक दिया। उन्होंने सीएचसी शिवपुर में भी निरीक्षण किया। इस मौके पर डिविजनल कंसलटेंट मयंक राय, डॉ. संतोष यादव, डॉ मनोज दुबे, रेनू मौर्या, प्रियंका सिंह, दिनेश बिंद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...