प्रयागराज, मई 24 -- एसआरएन अस्पताल में अव्यवस्था पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद प्रदेश स्तर पर भी जांच शुरू हो गई है। शनिवार को जहां एक तरफ डीएम अपनी प्रशासनिक टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. नीलम सिंह और डॉ. सचिन ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया। अपर निदेशक ने ट्रामा सेंटर, आईसीयू, ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, बेड की उपलब्धता, साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था को देखा। उन्होंने नवनिर्मित बर्न यूनिट और निर्माणाधीन सुपरस्पेशलिटी चिल्ड्रेन अस्पताल की स्थिति के बारे में जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार अपर निदेशक ने एमिकस क्यूरी की अंतरिम रिपोर्ट में उजागर की गई खामियों के समाधान के बावत बातचीत की। इसके तहत गैर क्रियाशील एसी, दवाओं की कमी, डॉक्टरों के अनियमित दौरे, कर्मचारियों की कमी और दुव्यर्वह...