बुलंदशहर, जुलाई 3 -- अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मंडल सीमा अग्रवाल ने बुधवार को संचारी व दस्तक अभियान तथा कांवड़ यात्रा की तैयारी की व्यवस्थाओं की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलावठी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के एक कूलर से लिए गए सैंपल में मलेरिया का लारवा पाया गया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में आवारा कुत्ते पाए गए। पैथोलॉजी लैब में लीजेंड केमिकल की कमी के कारण बंद मशीनें व गंदगी पाई गई। वैक्सीनेशन रूम में एक डीप फ्रीजर खराब मिला। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक चिकित्सा ने रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में घूम कर ओपीडी सेवाओं की भर्ती सुविधा, दवाई वितरण एवं स्टोर, एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, पैथोलॉजी लैब, अस्पताल रिकॉर्ड के रखरखाव के रजिस्टर ...