प्रयागराज, अगस्त 6 -- शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामताराम पाल के हस्ताक्षर से एक फर्जी पत्र वायरल हो रहा है। एडी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बुधवार को पत्र लिखकर सचेत किया कि डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त उक्त फर्जी पत्र का संज्ञान लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई न करें। एक अगस्त के फर्जी पत्र में निजी प्रबंधतंत्र से संचालित और अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले विद्यालयों को अनुदान पर लेने के लिए सूचना मांगी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...