नई दिल्ली, फरवरी 16 -- उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में नींबू की घटिया पौध के मामले में शनिवार को अपर निदेशक उद्यान डॉ. आरके सिंह को चार्जशीट जारी कर दी। मामले में दूसरे आरोपी रुद्रप्रयाग के तत्कालीन डीएचओ योगेंद्र सिंह चौधरी को चार्जशीट जारी करने से पहले राजभवन की अनुमति ली जा रही है। रिटायर होने की वजह से राजभवन की अनुमति को जरूरी बताया जा रहा है। चार्जशीट जारी करने के लिए शनिवार को अवकाश के बावजूद सचिवालय में उद्यान अनुभाग खुला रहा। दोपहर कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव एसएन पांडे ने चार्जशीट जारी की। महानिदेशक कृषि एवं उद्यान रणवीर सिंह चौहान को घटिया पौध देने वाली नर्सरी संजीवनी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। चार्जशीट में डॉ. सिंह से पूछा गया है कि उनके आदेश पर वर्ष 2020 में संजीवनी नर्सरी से 1315 पौधे लिए गए थे। यह चार साल बाद ज...