मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- जिगना। सहकारी समिति से किसानों को अधिक मूल्य पर डीएपी बेचे जाने की खबर छपने के मामले का संज्ञान लेते हुए अपर जिला सहकारी अधिकारी द्वारिका नाथ तिवारी ने बुधवार को साधन सहकारी समिति नरोइयां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति पर खाद लेने पहुंचे किसानों का कलमबंद बयान दर्ज किया। डीएपी, एनपीके, एनपीएस और यूरिया की बिक्री रेट के बारे में किसानों से जानकारी ली। अपर जिला सहकारी अधिकारी ने बताया कि निर्धारित रेट पर ही उर्वरकों की बिक्री किया जा रहा है। कुछ किसान पहले उर्वरक लेने के चक्कर में अधिक दर पर खाद बिक्री किए जाने का हंगामा खड़ा कर दबाव बनाते हैं। जांच-पड़ताल में अधिक मूल्य पर बिक्री का आरोप सही नहीं पाया गया। समिति की दुकान पर स्टाक निल होने पर उन्होंने कहा कि 20 मीट्रिक टन खाद आज शाम तक यहां पहुंच जाएगी...