चंदौली, अगस्त 21 -- चंदौली। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास वर्मा ने बुधवार को जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया। इस दौरान विधिक जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया। इस दौरान बंदियों की समस्या सुनी गई। साथ ही त्वरित समाधान किया गया। उन्होंने महिला एवं पुरुष बैरकों का निरीक्षण कर व्यवसथाएं देखी। जेल अस्पताल में बन्दियों के इलाज एवं दवाईयों का भी जायजा लिया। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बंदी मरीजों को समय पर दवाएं दी जाए। पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता एवं स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। जेल में निरूद्ध महिला बन्दियों की समस्याओं के बारे में भी जाना। उनके साथ रह रहे बच्चों के शिक्षा की भी जानकारी ली। साथ ही बंदियों को फ्री लीगल एडवाइजरी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जेलर को निर्देश दिया ...