प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- रखहा। सुल्तानपुर जिले के अपर जिला जज ने पत्नी संग बाबा बेलखरनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया। रविवार को सुल्तानपुर में गैंगस्टर कोर्ट में तैनात एडीजे राकेश पांडेय अपनी पत्नी प्रतिभा पांडेय के साथ बाबा बेलखरनाथ धाम पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी विश्वनाथ गिरी ने उन्हें पौराणिक स्थल बाबा बेलखरनाथ धाम की विशेषताओं से अवगत कराया तथा बेलखरनाथ धाम का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अपर जिला जज के साथ डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, अधिवक्ता अतुल कुमार शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...