मैनपुरी, जनवरी 29 -- बीआरसी नगला जुला पर बुधवार को दोपहर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अपर जिला जज कमल कुमार सिंह ने बीएसए दीपिका गुप्ता के साथ किया। इस दौरान अपर जिला जज ने महिला शिक्षकों को विस्तार से विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी। प्राधिकरण से होने वाले लाभ तथा पीओएसएच एक्ट के बारे में जानकारी दी। अपर जिला जज ने बताया कि न्यायालय द्वारा निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। शिक्षक इसका भी लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी रवि प्रकाश, जिला व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...