देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रोड स्थित वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां नजर आईं तो उसमें सुधार करने का उन्होंने निर्देश दिया। सुबह नौ बजे ही अपर जिला जज वन स्टाप सेंटर पहुंच गए और उन्होंने बताया कि पीड़िताओं के सुरक्षा एवं उनके अधिकारों का संरक्षण किया जाना चाहिए। समाज को उनके सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति सजग रहने की जरुरत है। इस दौरान उन्होंने पीड़िताओं से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होंने वन स्टाप सेंटर की साफ-सफाई, सुरक्षा एवं आमजनमानस को विधिक साक्षरता से संबंधित निर्देश दिया। वन स्टाप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती को निर्देश देते हुए कहा कि जिन म...