उरई, नवम्बर 19 -- कारागार का निरीक्षण करतीं अपर जिला जज। 19ओआरआई 15 उरई। संवाददाता अपर जिला जज पारुल पँवार ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण कर बन्दियों से पूछताछ करते हुये उनकी समस्याओं को जाना तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज पारुल पँवार ने जिन बन्दियों की जमानत सक्षम न्यायालय से हो चुकी हैं लेकिन जमानतगीर न होने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे हैं तो उनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रेषित की जाए जिससे कि उन बन्दियों के सम्बन्ध में प्रभावी पैरवी कर उन्हे शीघ्रता से कारागार से रिहा करवाया जा सके। जिन बन्दियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं उनकी जमानत राज्य की ओर से जिला अधिकार प्राप्त समिति के माध्यम से करवायी जा सके। कारागार चिकित्सालय में...