उरई, नवम्बर 4 -- उरई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अपर जिला जज पारुल पँवार ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों की समस्याएं सुनीं। इसके साथ ही कारागार में विधिक शिविर का शुभारम्भ कर बंदियों को तमाम कानूनी जानकारियां दीं। मंगलवार को उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरूद्ध बन्दियों से पूछतांछ करते हुये उनकी समस्याओं को जाना तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बन्दियों की जमानत सक्षम न्यायालय से हो चुकी हैं लेकिन जमानतगीर न होने के कारण वह रिहा नहीं हो पा रहे हैं तो ऐसे लोगों की सूची अविलम्ब प्राधिकरण कार्यालय में भेजी जाए जिससे कि उन बन्दियों के सम्बन्ध में प्रभावी पैरवी कर उन्हे शीघ्रता से कारागार से रिहा करवाया जा सके। बन्दियों के मुकदमों की पैरवी, उनको दी जाने वाली विध...