मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ। उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने रविवार को नगर क्षेत्र के कई बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों से फार्म वितरण, कलेक्शन, बूथ मैपिंग तथा डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बूथ संख्या 85, 86, 87, 88 एवं 89 बूथ पर प्रगति की समीक्षा किया। साथ ही उपस्थित मतदाताओं ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी से गणना प्रपत्र भरने के संबंध में जानकारी ली। वहीं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला कंटेंट केंद्र पर टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करने अथवा अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार शैलेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...