अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या,संवाददाता। संबद्ध धान क्रय केंद्रों से अनुबंध न करने,जानबूझकर विलंब से ऑर्डर कर अग्रिम लॉट को विलंबित करने,बैंक गारण्टी प्रस्तुत न करने,धान खरीद के लिए संबद्ध केंद्रों पर उपयोगी बोरा उपलब्ध न कराकर खरीद कार्य में असहयोग करने,केंद्र प्रभारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने की शिकायत के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी 'वित्त एवं राजस्व' ने दो कुटाई मिलों का लाईसेंस निलम्बित कर दिया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनजंय सिंह के साथ पीसीएफ संस्था के संचालित केन्द्र बी पैक्स कोटसराय के केन्द्र प्रभारी प्रवीण सिंह द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया कि केन्द्र से सम्बद्ध मिल मेसर्स कान्हा फूड प्रोड्क्ट्स द्वारा केन्द्र से अनुबन्ध न करने एवं कुटाई कार्य करने से मना कर दिया गया है। इसके कारण केन्द्र पर बोरों के अभाव में खरीद का...